आगंतुक गणना

4518687

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH bagged prestigious Ganesh Shankar Vidyarthi 2017-18 Award

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. को प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी 2017-18 का पुरुस्कार

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रेहमानखेड़ा, लखनऊ को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा गुणवत्ता और सूचनात्मक राजभाषा पत्रिका “उद्यान रश्मि 2017-18” के प्रकाशन के लिए प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी 2017-18 का प्रथम पुरस्कार दिया गया है। यह पत्रिका किसानो एवं हिंदी माध्यम में कृषि पढ़ रहे छात्रों के लिए फायदेमंद है। संस्थान ने वर्ष 2006-07 के बाद यह पुरस्कार दूसरी बार हासिल किया है। संस्थान को यह पुरुस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 91वे स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, नई दिल्ली में सी. सुब्रमण्यम सभागार में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव और भा.कृ.अनु.प. के महानिदेशक, डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. और श्री धीरज शर्मा, सहायक निदेशक (ओएल) को दिया। यह भी ध्यान देने योग्य है कि “उद्यान रश्मि 2018-19” को वै.औ.अनु.प.- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित छमाही बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (टोलिक)-II में सर्वश्रेष्ठ पत्रिका घोषित किया गया था। टोलिक का पुरस्कार भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, लखनऊ के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. सोम नाथ चंदेल द्वारा दिया गया।

The ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture(CISH), Rehmankhera, Lucknow bagged the prestigious Ganesh Shankar Vidyarthi Award (1st Prize) imparted by Indian Council of Agricultural Research (ICAR) for publishing quality and informative Rajbhasha Patrika “Udyan Rashmi 2017-18” beneficial for farmers and students pursuing agriculture in Hindi medium. This is the second time that the ICAR-CISH has bagged this award after 2006-07. The award was given by Secretary DARE and DG, ICAR, Dr. Trilochan Mahapatra at the C. Subramanian auditorium at National Agriculture Science Complex, New Delhi on occasion of 91st Foundation day of ICAR. Dr. S. Rajan, Director and Shri Dhiraj Sharma, Assistant Director (OL) received the award on behalf of the institute. It is also worth noting that the “Udyan Rashmi 2018-19” was adjudged the best magazine at the Town Official Language Implementation Committee(TOLIC) – II at its half yearly meeting held at CSIR-Central Drug Research Institute. The TOLIC award was given by Additional Director General, GSI, Lucknow, Dr Som Nath Chandel.